Yoga Day

 

सीएससी जिला प्रबन्धक भदोही नरेश तिवारी जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के साथ मिलकर दिनांक 21 जून 2023 को संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

जिला प्रबन्धक भदोही द्वारा बताया गया कि भारत देश अंतराष्ट्रीय जगत में अब विश्व गुरु के रुप मे उभर रहा है।  भारत के पहल पर दुनियां ने पहली बार 21 जून 2015 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस दिन को मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के कार्यक्रमों को आयोजित कर योग का जीवन में क्या महत्व है इसे समझाया जाता है। योग दिवस के मौके पर आम लोगों से लेकर महत्वपूर्ण माननीय तक योग करके इस दिन के महत्व को समझाते हैं।

इस वर्ष 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  मनाया जा रहा है जिसकी थीम "वसुधैव कुटुम्बकम" है। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है। सम्पूर्ण देश सहित भदोही के सभी  संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस आयोजन की विशेष तैयारी की गयी थी। इस अवसर पर अपने आस-पास के नागरिकों समेत स्थानीय ग्रामप्रधान/ विशिष्ट नागरिकों आदि की उपस्थिती में की योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसके महत्व पर विषय चर्चा की गई कियोग कैसे तनाव को दूर करता है और बॉडी को फिट रखता है । नियामित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर जनपद भदोही के जिला प्रबन्धक नरेश तिवारी  ने बताया कि खमरिया नगर पंचायत के वीएलई कार्तिकेय मौर्य द्वारा उनके कॉमन सर्विस सेंटर पर योग दिवस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। जनपद मे लगभग सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जनपद में योग के विषय मे जागरूक किया गया।  योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ नागरिकों  ने भाग लिया और प्रण किया की योग ही सबको निरोग कर सकता है एवं वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश दे सकता है।


                                 Yoga Session











Yoga Game Time



Gift Distribution 











Ending